आधार कार्ड में हेरफेर करने के आरोप में कियोस्क संचालक पर एफ.आई.आर. दर्ज, दुकान सील
राजगढ़।। जिले में बाल विवाह करने हेतु आधार कार्ड में हेरफेर कर उम्र बढ़ाने के आरोप में गोस्वामी ऑनलाइन सेंटर सारंगपुर के संचालक सहित सिद्धू लाल, करण सिंह, हुकुम सिंह पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468 ,471 एवं 120-B में मामला दर्ज किया गया।साथ ही दुकान भी सील की गईं।।
उल्लेखनीय है कि सारंगपुर अनुभाग के ग्राम पालड़िया आंजना में गत दिवस आधार कार्ड में हेराफेरी कर बाल विवाह किया जा रहा था। जिसे प्रशासन एवं महिला बाल विकास की टीम द्वारा रोका गया।।
1,460 Total Views