आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
ब्यावरा।। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में सिविल अस्पताल रोड़ बी.आर.सी.भवन में आगामी सामाजिक त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में ब्यावरा एसडीएम राकेश मोहन , एस डी ओ पी श्रीमती नेहा गौर , सीटी थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर , देहात थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी सहित पूर्व जिला अध्यक्ष दिलवर सिंह यादव , विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार, गोपाल बादशाह, इकबाल हुसैन , सैयद मोहम्मद अली, शहंशाह, कल्लू भाई , पूर्व अंजुमन सदर समीम अहमद , एडवोकेट अशोक क्रांति, ज्ञानू विजयवर्गीय, विष्णु साहू , राहुल सिंह दांगी , यूनुस खान , नगर पालिका अमला प्रशासनिक अधिकारीगण व
शांति समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।