आई.पी.एस. स्कूल के विद्यार्थियों ने जेब खर्च से पैसे बचा कर राशि भेट की गौ-सेवा के लिए
ब्यावरा।। राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर के आई.पी.एस. स्कूल के विद्यार्थियों ने माँ वैष्णो देवी गौ-शाला ब्यावरा के निर्माण व गौ-सेवा के लिए जेव खर्च से बचा कर 21000 रुपये की राशि दान की है,
आई पी एस विद्यालय परिवार के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा अपने जेब खर्च से कुछ राशि निकालकर गौ-सेवा हेतु आदर्श भाव से राशि भेंट की, यह नवीन परंपरा छात्रों के अंदर गौ माता के प्रति सद्भाव की प्रेरणा देती है। तथा उनके प्रति हमें जुड़ने का एहसास कराती है।
इस सेवा कार्य की भावना व समर्पण को लेकर आई.पी.एस. के बच्चों व शिक्षकगणों ने वैष्णो देवी चिकित्सा केंद्र पहुंचकर वहाँ की व्यवस्थाओं को भी जाना और गौ-माता के प्रति सहज प्रेम प्रकट किया, मोके पर संस्था के प्राचार्य राजेश मंडलोई सहित स्कूल स्टॉफ और छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहें।
2,294 Total Views