अस्पताल परिसर में पकड़ाया मोबाइल चोर, सिगमा इन्फोटेक कंपनी के गार्डों ने रंगे हाथ पकड़ा
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में भी लगातार बड़ी बड़ी चोरियों की घटनाओं को चोर अंजाम दे रहे हैं, पुलिस ने अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया ,जिससे आम लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा।
चोरो को पकड़ने मे पुलिस नाकाम
राजगढ़।। राजगढ़ जिला चिकित्सालय में नई कंपनी सिगमा इन्फोटेक का टेंडर हुआ है जिसमें सिक्योरिटी गार्डों की संख्या व,गार्डों की नियुक्ति सुरक्षा को देखते हुए विभाग ने कंपनी से कांटेक्ट किया है कंपनी के सिक्योरिटी गार्डको दो ही दिन ज्वाइन करे हुए हुआ,लेकिन उनकी मुस्तैदी से एक मोबाइल चोर को रात में धर दबोचा जानकारी के अनुसार रात्रि को जिला चिकित्सालय में एक वृद्धा सोया हुआ था, उसकी जेब में से एक युवक ने मोबाइल निकाल कर भागने की कोशिश की लेकिन वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने उसे देख लिया और घेराबंदी कर पकड़ लिया जब उससे पूछताछ की तो, उसने अपना नाम भगवान बताया और ग्राम पड़लिया माता निवासी बताया सिक्योरिटी गार्ड ने सतर्कता दिखाते हुए चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, इस सराहनीय कार्य में,, इंचार्ज उदय प्रताप बना भाटपुरा, मनीष- गार्ड ,रोहित- गार्ड, पूनमचंद सहित समस्त स्टाफ, का योगदान रहा।