140 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती 28 हजार रुपए के साथ 02 आरोपी को किया गिरफ्तार
राजगढ़ जिले में अवैध शराब को लेकर लगातार की जा रही कार्यवाई , जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है उसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद व एसडीओपी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालीपीठ रजनीश सिरोठिया ने मुखबिर की सूचनाओं के आधार पर टीम बनाकर कालीपीठ से आरोपी रामबाबू वर्मा के कब्जे से 80 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर थाना कालीपीठ में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 340/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । इसी प्रकार बने सिंह तंवर निवासी कालापीपल के कब्जे से 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 339/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध किया गया ,
थाना प्रभारी रजनीश सीरोठिया ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध हमारी टीम के द्वारा कार्यवाही लगातार चलती रहेगी, साथ ही इस तरह के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
4,632 Total Views