अवेध खनन पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
ब्यावरा।। राजगढ़ जिले के ब्यावरा करनवास क्षेत्र अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा नेहा गौर के नेतृत्व में तीन थानो की पुलिस करनवास,थाना सिटी ब्यावरा,थाना देहात ब्यावरा पुलिस बल के साथ दूधी नदी में चल रहे अवेध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही की गई ,अर्ध रात्रि में दविश देकर दो पोकलेन,एक डमपर,एक कैंपर जप्त किया गया।
2,086 Total Views