अभाविप के कार्यकर्ताओ द्वारा चार घंटे तक की सुठालिया महाविद्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने तानाशाही करने वाली प्राचार्या की सद्बुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ
उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ जिले की सुठालिया तहसील में शासकीय महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं और प्राचार्या को हटवाने के लिए अभाविप राजगढ़ के नगर सुठालिया में चार घंटे तक मुख्य गेट पर तालाबंदी की गई अभाविप के कार्यकर्ता जब महाविद्यालय में पहुंचे तब उनकी मांग थी कि एसडीएम आकार ही ज्ञापन ले क्योंकि ज्ञापन उच्च शिक्षा मंत्री के नाम था जो कलेक्टर के माध्यम से जाना था किंतु एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार के आने पर कार्यकर्ताओ ने गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया जो कि चार घंटे के लगभग तक चला, सुठालिया जाकर एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने ज्ञापन लिया, प्रदर्शन करने का तरीका भी अनोखा रहा जिसमे प्राचार्या और स्टाफ की सद्बुद्धि के लिए महाविद्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
ज्ञापन के मुख्य बिंदु इस प्रकार है
अभाविप राजगढ़ के कार्यकर्ताओ द्वारा कई बार समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन और प्रदर्शन किए है तानाशाही प्रचार्या द्वारा छात्रों पर दवाब बनाने ,उनको झूठे आरोपों को लेकर धमकाने का कृत लगातार किया गया जो कि एक शिक्षा के मंदिर में उचित नहीं है
वर्तमान में जो कॉलेज प्रचार्या है वो पूर्व में ब्यावरा महाविद्यालय में अपने खराब रवैये के कारण कई सुर्खियों में रही है ,किंतु फिर भी उनको एक महाविद्यालय की कमान दी गई जो बिल्कुल भी अनुचित है
महाविद्यालय प्राचार्या और उनके पति दोनो की पोस्टिंग एक जगह नहीं है उनके पति की पूर्व में नियुक्ति नेताजी सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय ब्यावरा में थी व वर्तमान में कई महीने से सारंगपुर में है किंतु वे यहां अपनी मनमानी और जुगाड से अटैच है महाविद्यालय प्राचार्या उनकी पत्नी होने के कारण आज तक आदेश के बाद भी उनको कार्यमुक्त नहीं किया गया पहले ब्यावरा और अभी सारंगपुर महाविद्यालय में उनकी पोस्ट पर कोई और नही होने से बहुत सी अनियमितता उत्पन्न हो रही है लेकिन मनमानी करने वालो पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है
अभी हाल ही cedmap की नियुक्ति के नाम पर हुई गड़बड़ी और धांधली सभी के सामने है लेकिन यह मामला बिना किसी जांच और कार्यवाही के दबा दिया गया इस पर भी शीघ्र कार्यवाही कर दोषियों को निलंबित किया जाए
महाविद्यालय में अभी बहुत से आय व्यय का ठीक से हिसाब न होना ,स्टाफ और विधार्थियों को शिक्षा के सभी अतिरिक्त गतिविधियों में रखना यह विधार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है
विद्यार्थी परिषद जिला राजगढ़ ने मांग करते हुए कहा है कि तीन दिवस में प्रचार्या को निलंबित किया जाए और दोषियों पर कार्यवाही की जाए अन्यथा अभाविप जिला राजगढ़ छात्र हितों के लिए उग्र प्रदर्शन करेगी
इनका कहना
एक शिक्षा के परिसर में ऐसी अनेकों समस्याओं का होना स्पष्ट करता है की सुठालिया महाविद्यालय और छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में है – मुस्कान सेन प्रांत सहमंत्री
इनका कहना
तीन दिवस का समय हमने दिया है यदि प्राचार्या पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम प्रर्दशन करेंगे
– रवि धाकड़ भाग संयोजक ब्यावरा
इनका कहना है
कॉलेज प्राचार्य के विरुद्ध कुछ शिकायते है उसको लेकर उन्होंने ज्ञापन दिया था,माननीय उच्च शिक्षा मंत्री के नाम से ज्ञापन है, उनका ज्ञापन माननीय उच्च शिक्षा मंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा और जो अनियमितता है उसकी एक जांच कमेठी के द्वारा जांच करवा ली जाएगी – गीतांजलि शर्मा एसडीएम ब्यावरा
2,543 Total Views