अनूठे अंदाज में दूल्हे की तरह घोड़े पर बैठाकर की विदाई।
थाना प्रभारी की विदाई में शामिल हुए नन्ने मुन्ने बच्चे।
राजगढ़ जिले में पहली बार किसी थाना प्रभारी की एक अलग हि अंदाज में की विदाई,
नगर के ब्यावरा सिटी थाने में पदस्थ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर का स्थानांतरण इंदौर हो जाने से बुधवार को सिटी थाने से लेकर इंदौर नाका तक शहर के नागरिकों द्वारा उन्हें एक अनूठे अंदाज में आतिशबाजी और डीजे की धुन के साथ विदा किया। दूल्हे की तरह साफा और हाल फूल माला पहनाकर थाना प्रभारी को घोड़े पर सवार किया गया। सिटी थाना परिसर से भव्य जुलूस शुरू हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मुल्तानपुरा पहुंचा। जुलूस में पुलिसकर्मी नाचते-गाते चल रहे थे। जगह-जगह धार्मिक, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षाकर टीआई श्री राठौर को विदा किया। इस अवसर पर जुलूस में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और शहर के प्रबुद्धजन शामिल हुए।
8,844 Total Views