अनाज गोदाम से सोयाबीन का कट्टा चुराते पकड़ाया चोर , दुकानदार पकड़कर थाने में लाए
ब्यावरा। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में रविवार रात कृषि उपज मंडी परिसर स्थित एक अनाज गोदाम में रखे सोयाबीन का कट्टा चुराने का प्रयास कर रहे चोर को दुकान मालिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद वे चोर को पकड़कर सिटी थाने ले आए जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी गोलू उर्फ गोलचा निवासी एसडीएम निवास के पीछे रविवार रात करीब साढे आठ बजे मंडी परिसर स्थित सुरेश यादव के गोडाउन में घुस गया और वहां से सोयाबीन का कट्टा चुराने की फिराक में था। इसी बीच दुकानदार और उनके कर्मचारियों ने उसे देख लिया और पकड़कर थाने ले आए।