अधिकारी निर्वाचन की गंभीरता को समझे – कलेक्टर
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन हों
टीएल बैठक से अनुपस्थित रहने पर पीडब्ल्यूडी ई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
राजगढ़।। जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने सोमवार को आयोजित समय सीमा अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्वाचन कार्य को गंभीरता से सम्पन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उन्होंने कहा कि 20 से 30 सितम्बर के बीच बीएलओ डोर टू डोर सर्वे कर यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची में कोई भी मृतक व्यक्ति का नाम शामिल न हो, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व यह देखें की मतदाता सूची से संबंधित कोई भी शिकायत आए तो उसका त्वरित निराकरण हो। सभी नोडल अधिकारी इलेक्शन मोड में कार्य करें एवं निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य को प्राथमिकता से करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय तेम्रवाल, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मण्डराह भी उपस्थित रहें।
लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को रियायत दरों पर गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने के लिए पंजीयन कराया जाए
लाडली बहना आवास योजना व उज्जवला योजना एवं लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को 450 रूपये में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है। यह कार्य उन्ही पंजीयन केन्द्रों पर करें, जहां मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन हुए थे, यह निर्देश कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में लगभग 03 लाख 07 हजार लाडली बहना योजना के हितग्राही है व लगभग 02 लाख 15 हजार उज्जवला योजना के हितग्राही हैं। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि लाडली बहना आवास योजना में पात्र हितग्राहियों के ही आवेदन प्राप्त किए जाएं। टीएल बैठक से अनुपस्थित रहने पर पीडब्ल्यूडी ई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
1,963 Total Views