अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मोके पर मौत
राजगढ़ ब्यावरा के वीनियाखेड़ी जोड़ के पास देहात थाना अंतर्गत क्षेत्र मे तेज गति लापरवाही एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जिससे सुठालिया थाना क्षेत्र के गांव टोंका निवासी लोकेन्द्र राजपूत पिता ब्रजराज राजपूत (32) बाइक सवार की मोके पर हि मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम ब्यावरा सिविल अस्पताल के पीएम रूम में चल रहा, पीएम के बाद शव को परिजन को सोप दिया गया, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया।