अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर और यातायात पुलिस वाहन को मारी टक्कर
राजगढ़ ब्यावरा हाइवे पर अज्ञात वाहन ने राजगढ़ से ब्यावरा की ओर आ रहे ट्रेक्टर व यातायात पुलिस वाहन को पीपलबे आश्रम के पास टककर मार दी , हादसे में यातायात पुलिस के चार जवान ओर ट्रेक्टर चालक सहित पांच लोग घायल हुए जिनको देहात थाना ब्यावरा पुलिस ने मोके पर पहुंच कर ब्यावरा सिविल अस्पताल भर्ती करवाया जहा घायलों का उपचार किया जा रहा , वही प्राथमिक उपचार के बाद ट्रेक्टर चालक पवन गोस्वामी में उपचार के लिए राजगढ़ रेफर किया गया , घायलों से मिलने एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद , ब्यावरा एसडीओपी श्रीमती नेहा गौर सहित सिटी थाना व देहात थाना प्रभारी पहुचे जहा घायलों से बात चित की , पुलिस मामले की जाँच में जुटी।