अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत, कारण अज्ञात
राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलाइंस पेट्रोल पंप के सामने रेल्वे लाईन पर एक अज्ञात महिला उम्र 25-30 वर्ष का शव मिला, सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस हेड कांस्टेबल जुगल किशोर सैनी ने घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया, महिला की अभी पहचान नही हो पाई ,जब इस मामले को लेकर देहात थाना प्रभारी मुकेश गौड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया की अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई। महिला ने काले कलर का जींस पहना हुआ है हरे कलर की कुर्ती जिसपर सफेद प्रिंटेड कलर है।
2,423 Total Views