अज्ञात कारणों के चलते तेज हवा से कच्चे मकान में लगी आग, भैंस,बछड़ा सहित एक युवक का हाथ झुलसा
ब्यावरा।। राजगढ़ जिले मे तेज हवा तूफान के चलते जिले के ब्यावरा से 10-15 किलोमीटर की दूरी पर ब्यावरा सुठालिया के बीच ब्यावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम निवानिया में स्कूल के पीछे कच्चे मकान में रहने वाले रोड सिंह पिता मांगीलाल उम्र 55 वर्ष , पत्नी सहित बच्चे रहते थे, तेज आंधी तूफान के चलते अज्ञात कारणों से लगी आग मे भैंस व बछड़ा झूलसा , आग बुझाने की कोशिश में एक युवक का भी हाथ झुलस गया, मकान में आग लगने से 30 हजार रुपय नगदी सहित गृहस्ती का सामान जल गया। आप को बता दे की रोड सिंह यादव उनके परिवार के साथ उसी कच्चे मकान रहकर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन का गुजारा कर रहे थे। परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया, सुठालिया नपा की फायर बिग्रेड आग पर काबू पाती जब तक कच्चा मकान सहित गृहस्ती का सामान जलकर हुआ खाक , वही मोके पर पहुचे तहसीलदार सहित थाने की टीम।
4,176 Total Views