वि.स क्षेत्र 161, वि.स क्षेत्र 162, बंजारी और सुल्तानपुरा गांव वालो ने सुबह से अभी तक नही किया मतदान
राजगढ़ जिले की विधानसभा क्षेत्र राजगढ़ 162 के सुल्तानपुरा और ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र 161 के बंजारी के गांव वालो ने रोड नही तो वोट नहीं को लेकर गांव वालो ने किया मतदान का बहिष्कार , सुबह 7 बजे से अभी तक दोनो गांव वालो ने नही किया मतदान, मौके पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों को मतदान करने समझाइश दे रहे। गांव वाले नही मान रहे
7,979 Total Views