बड़े पुल की घाटी पर यात्री बस पलटी: 40 यात्रियों को लेकर भोपाल से जयपुर जा रही थी, महिलाएं-बच्चे समेत कई लोग दबे
राजगढ़ में एक के बाद एक सड़क हादसे होते नजर आ रहे।
राजगढ़ में एक दिन पहले ट्रेक्टर ट्राली पलटने से 13 लोगो की मौत हुई थी , आज यात्री बस पलट गई
राजधानी भोपाल से जयपुर जा रही एमआर ट्रेवल्स की स्लीपर बस राजगढ़ में NH- 52 पर नेवज नदी के बड़े पुल घाटी पर पलट गई। घटना के समय बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिसमें बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस के नीचे कई यात्री दब गए हैं। सूचना के बाद विधायक समेत कई नेता मौके पर पहुंचे हैं।
मिली जानकारी अनुसार हादसा रात 9.35 बजे राजगढ़ कोतवाली से 300 मीटर लगभग दूर हुआ। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना मिलते ही एसपी-कलेक्टर मौके पर पहुंचे। राजगढ़ पुलिस के साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है।
17,005 Total Views