//उवेश न्यूज रिपोर्टर रायसेन//
SST- टीम द्वारा बम्होरी द्वारा वाहन मे तीन लाख रूपये नगद पकडे।
दिनांक 09.10.23 से विधान सभा चुनाव को देखते हुए लगी आदर्श आचार संहिता के बाद पुलिस एवं प्रशासन लगातार अपराधियों की धरपकड एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही और लगातार सिलवानी पुलिस अनुविभाग के अन्तर्गत आने बाले पुलिस थाने सिलवानी, बम्होरी , सुल्तानगंज मे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे है। *SST* के नाके सक्रिय कर दिये गये है और *FST* की टीम लगातार भ्रमण कर रही है और अन्तर जिला चेकिंग भी की जा रही है।
आदर्श आचार संहिता के चलते अनाधिकृत पोस्टर बेनर हटाए जा चुके है एवं धारा 144 जा.फौ. का पालन कराया जा रहा है।
पुलिस की सक्रियता के चलते बम्होरी के पास ग्राम सिंहपुर मे *SST* के नाके पर पुलिस द्वारा वाहन 407 क्रमांक DL-1LV-6379 को चेक करने पर उसमे 03 लाख रूपये मिले है। जो पुलिस द्वारा एसएसटी टीम द्वारा जप्त किये गये उक्त नगद रूपयों एवं वाहन के कागजात की जाँच भी की जा रही है। जाँच के संबंध मे आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
एसडीओपी सिलवानी अनिल सिंह मौर्य द्वारा बताया गया है कि, आर्दश आचार संहिता के चलते 50,000/- रूपये से ज्यादा की नगद राशि के परिवहन करने पर उचित दस्तावेज एवं तथ्य प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
4,040 Total Views