//रायसेन खुलासा उवेश खान//
पांच से छ: दिन पुरानी लाश मिलने पर चुन्हैटिया में फैली सनसनी,
पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील अंतर्गत ग्राम चुन्हैटिया में सोमवार की रात्रि करीब 10:30 बजे सूचना करता ओंकार मेहरा पिता परम सिंह मेहरा निवासी ग्राम चुन्हैटिया ने बताया था की लाश पड़ी हुई है कि अज्ञात व्यक्ति ग्राम चुन्हैटिया में डीपी के पास पावर हाउस के कमरे मे मरा पड़ा हुआ है लाश करीब 5- 6 दिन पुरानी है गांव के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला मृतक व्यक्ति रितेश पिता रामलाल रैकवार 40 साल निवासी चुन्हैटियां का है जो शराब पीने का आदी है जो शराब पीकर इधर-उधर घूमता फिरता रहता था अभी तक की जानकारी से मृतक की मृत्यु बिजली का करंट लगने से होना पाया है।
सूचना मिलने पर सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची।
और शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया गया। जहां मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा गया।
इस संबंध में सिलवानी थाना की एसआई आरती धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण कायम कर, शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। और हत्या की जांच की जा रही है।
4,617 Total Views