//रायसेन खुलासा उवेश खान//
21 वर्ष से 23 वर्ष की लाड़ली बहनो के फार्म भरना आज से शुरु हुए।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त जारी करने के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर में लाडली बहना अभियान 2.0 शुरू करने की घोषणा 10 जुलाई 2023 को की थी. घोषणा के तहत 21 से 23 वर्ष की विवाहित महिला, और 21 से 30 वर्ष के बीच की वे विवाहित महिलाएं जिनके नाम पर ट्रैक्टर है, उन्हें भी पात्र माना गया है. पहले ये महिलाएं अपात्र थीं, लेकिन अब सीएम की घोषणा के बाद अब उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
प्रदेश सहित सभी जिलों तहसील ग्रामीण क्षेत्रों मे एक बार फिर से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने शुरु हो गये वही रायसेन जिले के सिलवानी नगर परिषद में आज से 21 वर्ष से 23 वर्ष तक की बहनो के लिए लाड़ली बहना योजना के फार्म आज से शुरु हुए है ओर बहने भी फार्म भरवाने के लिए बड़ी संख्या में आ रही है, वार्डो में केम्प के माध्यम से भी भरे जाएंगे फार्म।
20 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन