//रायसेन खुलासा उवेश खान//
सेठ अमरचंद समैया सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में दिनांक 10 जून 2023 से 15 जून 2023 तक विद्यालय के शिक्षकों के लिए सी.सी.एल.ई. का प्रशिक्षण अर्थात् (सतत तथा व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन) जो कि जुलाई माह से लेकर जनवरी माह तक* प्रत्येक शनिवार को विद्यालय के अंदर प्रथम तीन काल खंडों में अनेक गतिविधियों के माध्यम से जैसे कि पहले शनिवार को लेखन कौशल , दूसरे शनिवार को वक्तव्य कौशल, तीसरे शनिवार को बौद्धिक क्षमता से युक्त प्रश्नोत्तरी ,चौथे शनिवार को कला प्रदर्शन में नाटक, नृत्य, क्राफ्ट आर्ट, कबाड़ से जुगाड़ इत्यादि विधाओं के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास, एवं विद्यार्थी के योग्यता अनुसार अनेक विधाओं में पारंगत करना, इन सब विषयों को लेकर शिक्षकों से ही इन सब गतिविधियों को कराया गया जिससे जुलाई माह से सी सी एल ई गतिविधि विद्यालय में सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई जा सके ! इस हेतु जिले के मास्टर ट्रेनर के रूप में विद्यालय के ही शिक्षक राजेंद्र विश्वकर्मा एवं नियम जैन शास्त्री के द्वारा विगत 6 दिनों में विद्यालय के प्राचार्य महोदय के निर्देशन में सी सी एल ई प्रशिक्षण को बड़े ही रोचक तरीके से दिया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।