//रायसेन खुलासा उवेश खान//
अपनी जान की परवाह न करते बाढ़ के पानी में फंसे व्यक्ति को बचाने के लिए पहुंच अमजद खान।
हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बने अमजद खान
रायसेन जिले में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है ।
वही रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के ग्राम बम्होरी के अमजद खान हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बने समीप छीतापार के पुल पर पानी अजाने के कारण एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल के साथ फंस गया था,
मिली जानकारी के अनुसार अमजद खान के मदद से बचाया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे देवनगर मार्ग के ग्राम छीतापार के पास इक्यावन नदी के पुल पर नारायण सिंह मीणा निवासी ग्राम दिल्हारी किसी कार्य से वापिस मोटर साइकिल से नकतरा से अपने घर दिल्हारी आ रहा था। तभी छीतापार के पास 51 नदी के पुल पर पानी होने के कारण तेज बहाव में बाइक के साथ बहने लगा जिससे अमजद खान निवासी बम्होरी ने सकुशल बचाया गया।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।