//रायसेन खुलासा उवेश खान//
प्रत्येक वर्ग की उन्नति और कल्याण के लिए काम कर रही है सरकार- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी
स्वास्थ्य मंत्री ने कटारिया में 24 लाख रू लागत के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन
रायसेन,
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद की ग्राम पंचायत बारला के ग्राम कटारिया में 24 लाख रू की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्यो के साथ-साथ जनसरोकार से जुड़े कार्यो को भी प्राथमिकता से किया जा रहा है। आज यहां सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया है। जल्द ही गॉव में सामाजिक, सांस्कृति, धार्मिक आयोजन के लिए सुविधायुक्त भवन उपलब्ध होगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग की उन्नति और कल्याण के साथ ही हर क्षेत्र में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत इसी महीने की 10 जून को लाड़ली बहनों के खाते में एक-एक हजार रू की राशि जमा की गई है। अब हर महीने लाड़ली बहनों को एक-एक हजार रू की राशि मिलेगी। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक उन्नति में मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं, महिलाओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मातृ वंदना योजना सहित अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज महिलाएं स्व-सहायता समूहों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही है। जिले की अनेक महिलाओं ने देश-प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। जल जीवन मिशन के तहत गॉवों में प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए भी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें युवाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण के साथ-साथ हर महीने राशि भी दी जाएगी। इसके अलावा भी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अनेक स्वरोजगार मूलक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका कल्याण के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के पक्के मकान बनवाए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना में निजी अस्पताल में हर साल पांच लाख रू तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, पथ विक्रेता योजना, संबल कार्ड सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
1,951 Total Views