//रायसेन खुलासा उवेश खान//
स्वरोजगार स्थापित करने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत आवेदन आमंत्रित,
रायसेन,
मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित की जा रही है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायसेन के महाप्रबंधक श्री राकेश सुनोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में विनिर्माण इकाई और उद्योग स्थापित करने वाले युवाओं को 50 हजार रू से 50 लाख रू तक एवं सेवा क्षेत्र के लिए 50 हजार रू से 25 लाख रू तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसमें सात वर्षो तक तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रदान किया जाएगा तथा सीजीटीएमएसई फीस की प्रतिपूर्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा वह न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रू या इससे कम होनी चाहिए। आवेदक samsast.mponline.gov.in पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायसेन में सम्पर्क किया जा सकता है।