Tuesday, 25 July, 2023

Raisen mp khulasa//सोमेश्वर मंदिर में सदियों से कैद है महादेव, संतों ने सरकार को चेताया,

सोमेश्वर मंदिर में सदियों से कैद है महादेव, संतों ने सरकार को चेताया,

रायसेन। जिले में किले पर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर के ताले खोलने की मांग एक बार फिर तेज हो गई। सोमवार को इसे लेकर सनातन हिंदू समाज और साधु-संतों ने बड़ा प्रदर्शन किया। प्रशासन को चेताया कि सवा महीने के अंदर मंदिर के ताले नहीं खोले गए। तो सनातन हिन्दू और संत समाज अपने हाथों से मंदिर के ताले खोलेगा। मंदिर के ताले खोलने की मांग को लेकर हिंदू सनातन समाज के आह्वान पर एक बड़ी सभा हुई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे।

पीले चावल देकर लोगों को किया आमंत्रित

सभा को लेकर पहले से तैयारियां की जा रही थीं। शहर में पंपलेट बांटे गए थे। पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रण भी दिया गया था। सभी लोगों ने सोमेश्वर महादेव को कैद से मुक्त कराने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, कथा वाचक प्रदीप मिश्रा भी सोमेश्वर मंदिर के ताले खोलने की मांग कर चुके हैं।

क्या संतों का आव्हान खुलवा सकेगा सोमेश्वर मंदिर

भोपाल – सागर तिराहे पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए साधु-संतों ने मंच से प्रशासन को चेताया कि यदि सवा माह के भीतर रायसेन के प्राचीन दुर्ग पर स्थित सोमेश्वर मंदिर के ताले नहीं खोले गए तो समस्त सनातन हिन्दू एवं संत समाज अपने हाथों से ताले खोलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने दिया अलटीमेंटम

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती, अंतरराष्ट्रीय कथा बाचक प्रदीप मिश्रा के बाद अब संतों ने अलटीमेंटम दिया है कि रायसेन के प्राचीन दुर्ग पर सोमेश्वर मंदिर के ताले  शीघ्र खोले जाएं। रायसेन के प्राचीन किले पर सोमेश्वर धाम मंदिर पर लगे ताले खुलवाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के द्वारा भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया गया था।

5 महीने  बीत जाने के बाद भी सोमेश्वर धाम मंदिर के ताले नहीं खुले। अब संत समाज के द्वारा रायसेन में आम सभा का आयोजन किया गया है वहीं दूसरी ओर महामहिम राष्ट्रपति के नाम SDM मुकेश सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। संतों द्वारा कहा गया कि सवा महीने में सोमेश्वर धाम के ताले नहीं खोले गए तो संत समागम समाज को आँदोलित होने को लेकर मजबूर होना पड़ेगा।

सदियों से कैद में हैं महादेव

रायसेन के प्राचीन किले स्थिति सोमेश्वर महादेव पिछली कई सदियों से कैद में हैं। सोमेश्वर धाम के ताले खुलवाने कई बार आंदोलन किया गया जिसको देखते हुए 1974 में रायसेन नगर के लोगों ने सोमेश्वर महादेव पर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आंदोलन किया फल स्वरुप तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश चंद्र सेठी के द्वारा महाशिवरात्रि के दिन 365 दिन में एक बार मंदिर खोलने की अनुमति दी गई। बीते वर्ष कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने मंच से सोमेश्वर धाम के ताले खुलवाने की अपील की थी।

 

अपने आसपास की खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें

मो –7509116765

 4,862 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search