//रायसेन खुलासा उवेश खान//
सिलवानी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई गई।
रायसेन जिले के सिलवानी नगर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी के निर्देशन पर वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता विकासखंड सिलवानी के सीएम राइज स्कूल खेल मैदान में में संपन्न हुई बालक और बालिका वर्ग के मैच से पहले विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक और पार्षद गण ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर फूल और माला अर्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया वही पर पहला मेंच सीएम राइज स्कूल और मां सारदा के बीज खेला गया जिसमे सीएम राइज स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
सभी उपस्थित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किए गए ब्लॉक खेल समन्वयक कमलेश जाटव ने बताए की सिलवानी से कई बच्चे खेल में आगे निकले है और प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मोजूद विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक पार्षद प्रदीप कुशवाहा पार्षद मोहन साहू पार्षद लखन मेहरा पार्षद बाबू भाई पार्षद गुड्डू भाई वरिष्ठ पत्रकार विजय जैन पत्रकार आशीष सैनी पत्रकार उवेश खान स्वतंत्र नेमा आनंद पांडे सतीश साहू और खिलाड़ी योगेश कुलकर्णी और आदि मौजूद रहे।
4,928 Total Views