//रायसेन खुलासा उवेश खान//
सिलवानी नगर के कबड्डी के युवा खिलाड़ियों ने किया वृक्षारोपण।
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील अंतर्गत नकटी नदी के पास सनिवार को युवा खिलाड़ियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण हम आपको बता दें कि युवा खिलाडी सिलवानी के जूनियर सीनियर कबड्डी के खिलाड़ियों ने वृक्षारोपण किया गया कई प्रजातियों के पौधे लगाए ओर युवा खिलाड़ियों ने बताया कि जरूरी नहीं है कि पैसा ही लगा कर आप वृक्षारोपण करे वृक्षारोपण विना पैसों के भी हो सकता है हम आपको बता दें कि सभी युवा खिलाड़ियों ने पहले सी एम राइज स्कूल में से पेड़ की छोटी-छोटी डागाल काटी और उसके बाद उन्होंने डागालो को निचे से थोड़ा-थोड़ा छीलने के बाद हल्दी लगाकर उनको मिट्टी में गड़ाया गया और अनोखी पहल की गई उन्होंने संदेश दिया
वृक्षारोपण कोई भी कर सकता है चाहे वह गरीब हो यह चाहे वह अमीर हो और वृक्षारोपण करना जरूर चाहिए
इस अवसर पर आरिफ मंसूरी उवेश खान अशीष दिक्षित वंश लोधी नाइसेल टोपो अर्जुन रजक मयंक कुशवाहा और आदि खिलाड़ी मौजूद रहे