//रायसेन खुलासा उवेश खान//
सिलवानी नगर की बालिका वर्ग की चार खिलाड़ी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में होगी शामिल।
रायसेन जिले की सिलवानी नगर की चार बालिका वॉलीबॉल खिलाड़ी अंडर 14, वर्ग में जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल जो की मुरैना में आयोजित किया जा रहा है, खेलने के लिए मगंलवार को सिलवानी नगर की चारों खिलाड़ी आशी सोनी, अक्षिता रघुवंशी, रोशनी साहू एवं शिवांशी साहू मुरैना रवाना हो गाए हैं। जोह कि विदिशा में हुई संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सिलवानी की इन चारों खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था जिसके फलस्वरूप राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता खेलने के लिए चयन हुआ
हम आपको बता दें कि
सिलवानी नगर में खेल मैदान न होने के कारण एवं ना ही तो खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम का निर्माण किया गया है सिलवानी नगर में ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर आए हैं और अभी वर्तमान में राज्य स्तरीय पर लगातार सिलवानी नगर से खिलाड़ी खेल रहे हैं खिलाड़ियों ने सिलवानी नगर का नही बालकी पूरे जिले का नाम रोशन कर रहे हैं उसके बावजूद भी खिलाड़ियों के लिए नगर में स्टेडियम नही है जिससे कि वह सही तरीके से खेल अभ्यास कर सकें आज बात करें खेल मैदान की तो ऐसा हो रहा है वहां पर खिलाड़ी गिर जाए तो वह जख्मी हो जाए इसकी और किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रेशू विभोर जैन सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य श्री एन पी शिल्पी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री नरेश रघुवंशी, उच्च मा.शिक्षक विजय सोनी,खेल शिक्षक मो. तारिक, प्रदीप कुशवाहा पार्षद, सत्यार्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक, प्रशिक्षक कमलेश जाटव, आरिफ खान, एवं अन्य नगर वासियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।