Saturday, 26 August, 2023

RAISEN MP KHULASA//सिलवानी जमुनिया घाटी पर कार और गुड्डू बस की जोरदार भिड़ंत। 6 लोग गंभीर रूप से घायल।

//रायसेन खुलासा उवेश खान//

सिलवानी जमुनिया घाटी पर कार और गुड्डू बस की जोरदार भिड़ंत। 6 लोग गंभीर रूप से घायल।

रायसेन जिले के सिलवानी तहसील अंतर्गत राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा मार्ग पर शनिवार को जमुनिया घाटी पर ज़ेन कार और गुड्डू बस की भिड़ंत हो गई। जेन कार पूरी तरह से कचरा हो गई ।

इस जोरदार भिड़ंत में एक बच्चे सहित कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल। ड्राइवर की हालत नाजुक है साथ ही एक और की हालत गंभीर बनी हुई ।

 

जैसा की कार क्रमांक एमपी 04 व्ही 8659 और बस क्रमांक एमपी 38 पी 0228 । बस सिलवानी से भोपाल की ओर जा रही थी। और कार बेगमगंज से सिलवानी की ओर आ रही थी जिसमें जमुनिया घाटी पर दोनों के बीच क्रॉसिंग के दौरान टक्कर हो गई। जिनको एम्बुलेन्स की सहायता से सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । जिसमें कार सवार छह लोगों को गंभीर चोटे आई है जिसमें फरहान खान उम्र 25 वर्ष ,जरदार बेगम उम्र 46 वर्ष को गंभीर चोटें आई जिनको सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार उपरांत भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं शेजी उम्र 30 वर्ष, रसिया उम्र 40 वर्ष,शबनम उम्र 45 वर्ष एवं आयाम जिसके सिर में चोट आई उम्र एक वर्ष का सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है ।

वहीं पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही ।सिलवानी थाना प्रभारी एसएस सुल्या मौके पर मौजूद।

 6,600 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 10,320 Total Views

Search