RAISEN MP KHULASA//सिलवानी जमुनिया घाटी पर कार और गुड्डू बस की जोरदार भिड़ंत। 6 लोग गंभीर रूप से घायल।

//रायसेन खुलासा उवेश खान//

सिलवानी जमुनिया घाटी पर कार और गुड्डू बस की जोरदार भिड़ंत। 6 लोग गंभीर रूप से घायल।

रायसेन जिले के सिलवानी तहसील अंतर्गत राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा मार्ग पर शनिवार को जमुनिया घाटी पर ज़ेन कार और गुड्डू बस की भिड़ंत हो गई। जेन कार पूरी तरह से कचरा हो गई ।

इस जोरदार भिड़ंत में एक बच्चे सहित कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल। ड्राइवर की हालत नाजुक है साथ ही एक और की हालत गंभीर बनी हुई ।

 

जैसा की कार क्रमांक एमपी 04 व्ही 8659 और बस क्रमांक एमपी 38 पी 0228 । बस सिलवानी से भोपाल की ओर जा रही थी। और कार बेगमगंज से सिलवानी की ओर आ रही थी जिसमें जमुनिया घाटी पर दोनों के बीच क्रॉसिंग के दौरान टक्कर हो गई। जिनको एम्बुलेन्स की सहायता से सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । जिसमें कार सवार छह लोगों को गंभीर चोटे आई है जिसमें फरहान खान उम्र 25 वर्ष ,जरदार बेगम उम्र 46 वर्ष को गंभीर चोटें आई जिनको सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार उपरांत भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं शेजी उम्र 30 वर्ष, रसिया उम्र 40 वर्ष,शबनम उम्र 45 वर्ष एवं आयाम जिसके सिर में चोट आई उम्र एक वर्ष का सिलवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है ।

वहीं पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही ।सिलवानी थाना प्रभारी एसएस सुल्या मौके पर मौजूद।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्युज:२७/०२/२०२५ गुरुवारी सायंकाळी ५ वाजता घडलेले घटना सुमारे २५ वर्षाचा असणारा भोगवटा दाखला २ दिवसापूर्वीच स्वतः देऊन सत्यता पडताळून नही ब ‘ प्रभात सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी कोणाच्या सांगण्यावर केली JCB ने तोडक कारवाई न्यायालया पेक्षा मोठ्या आहेत का सोनल देशमुख?

कल्याण- डोंबिवली महानगर पलिका ब ‘प्रभाग क्षेत्र सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांनी

Loading

Search