//रायसेन खुलासा उवेश खान//
सलीम काजी और बबलू पाल ने केवट पिपलिया पहुँचकर स्व. श्री रुद्रपाल सिंह को दी श्रृद्धांजलि।
- रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील अंतर्गत बुधवार के दिन ग्राम केवट पिपलिया पहुंचे तथा सिलवानी विधायक रामपाल सिंह के मझले भाई स्व.श्री रुद्रपाल सिंह को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा वरिष्ठ नेता सलीम काजी साहब एवं अखिल भारतीय पाल महासभा के प्रदेश मंत्री बबलू पाल ग्राम केवट पिपलिया में गंगाजली पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और स्व. श्री रुद्रपाल सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। एवं ईश्वर से प्रार्थना की भाई साहब को अपने चरणों में स्थान दें एवं सिलवानी विधानसभा विधायक रामपाल सिंह राजपूत का पगड़ी बांधकर सम्मान किया
श्री सिंह तथा परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर प्रेमपाल मसूद खान बरेली मोहित पाल नमन घोसी एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
4,891 Total Views