//रायसेन खुलासा उवेश खान//
श्री कृष्णा जन्म उत्सव जुलूस निकाल कर बड़े धूमधाम से मनाया गया।
श्री कृष्णा जन्म उत्सव के उपलक्ष में रायसेन जिले के सिलवानी नगर में शुक्रवार को यादव समाज ने निकाला चल समारोह जिसमें श्री कृष्ण जी की झांकी निकाली गई इस चल समारोह में यादव समाज के युवाओं द्वारा विभिन्न कर्तव्य दिखाए यह चल समारोह में जोर दार बारिश के बीज निकला गया जुलुस
सिलवानी काटिया मन्दिर से दोपहर को प्रारंभ हुआ था
जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए राम मन्दिर स्थित मंच पर समाप्त हुआ इस चल समारोह में लोगों ने बीच-बीच में आरती उतार कर स्वागत भी किया गया इस चल समारोह में जहां यादव समाज का एक बड़ा जनसमूह एकत्रित हुआ वहीं पर चुनावी माहौल भी देखने को मिला कई पार्टियों के लोगों ने जुलूस के लोगों का रास्ते में स्वागत किया