//रायसेन खुलासा उवेेश खान//
शशांक जैन का बैडमिंटन मैं वेस्ट जोन के लिए हुआ चयन।
रायसेन जिले के सिलवानी नगर के होनहार युवा शटल शशांक जैन ने आज भोपाल में आयोजित संभाग स्तरीय महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल टीम से खेलते हुए पहले रायसेन विदिशा को हराया उसके बाद फाइनल में नर्मदा पुरम को हराकर खिताब जीता शशांक जैन का चयन बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की टीम में किया गया है यह टीम अब बेस्ट जोन राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 10 अक्टूबर से रीवा में भाग लेगा शशांक के चयन पर विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक दीनानाथश्रीवास्तव राकेश राय टिंकू चौरसिया मोहम्मद तारिक आरिफ मंसूरी योगेश कुलकर्णी उवेश खान कमलेश जाटव मुस्तकीम अहमद शेख जावेद राशिद अली सीमांत जैन प्रशांत जैन भैयन भाई और सभी खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है
2,349 Total Views