//उवेश रिपोर्टर//
रिटर्निंग अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण।
21 अक्टूबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
सुविधा एप से उम्मीदवार भर सकेंगे ऑनलाइन नामांकन।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में भी कराया गया। प्रशिक्षण में सांची विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित विधानसभा क्षेत्र भोजपुर, सिलवानी और उदयपुरा के रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण दे रहे स्वामी विवेकानंद शास. महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा मास्टर ट्रेनर श्री एके जुनेजा द्वारा बताया गया कि कोई भी अभ्यर्थी ऑफलाइन रिटर्निग अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर या सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन भी दाखिल कर सकता है। निक्षेप (जमानत) राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है।
अभ्यर्थी को नामांकन फॉर्म के साथ अभ्यर्थी को फॉर्म 2 बी नामांकन फार्म, फॉर्म 26, शपथ पत्र व बैंक खाते की जानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। नामांकन भरने की अंतिम तिथि आगामी 30 अक्टूबर है। किसी भी अभ्यर्थी को उसके आपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के लिये प्रारूप सी 1 एवं सी 4 देना होगा। प्रशिक्षण में सभी रिटर्निंग अधिकारियों को नामांकन पत्र दाखिल करने की संपूर्ण प्रक्रिया और इस संबंध में रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं सहित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए समस्त दिशा निर्देशों एवं विशेष प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
1,409 Total Views