//रायसेन खुलासा उवेश खान//
रायसेन के खिलाड़ियों ने प्रदेश को दिलाया स्वर्ण पदक
ग्वालियर में चल रही 66 वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में मप्र की टीम ने यूपी को 4-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। मप्र को स्वर्ण पदक दिलाने में रायसेन के हॉकी खिलाड़ी अखिल और अमन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इसी तरह संघर्षपूर्ण मुकाबले में मध्यप्रदेश की बालिकाएं झारखंड से पराजित हो गई हैं, फिर भी उन्होंने रजत पदक हासिल कर लिया। मध्यप्रदेश की टीम में रायसेन की पूजा, सुहानी, ईशा, नेहा, गुंजन सहित पांच बालिकाएं खेल रही थीं, जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
महिला टीम के कोच प्रह्लाद राठौर (खेलो इंडिया सेंटर रायसेन) हैं, जिन्होंने बालिकाओं को कई प्रकार के टिप्स देकर मैच जीतने के लिए प्रेरित किया। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने बताया कि बालक वर्ग पुल में मप्र, केरल, महाराष्ट्र की टीम थी। मप्र की टीम ने पहले मैच में केरल को 4-0 से हराया। दूसरा मैच महाराष्ट्र के साथ खेला गया, जिसमें मप्र ने महाराष्ट्र को 3-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में मप्र ने कर्नाटक को 8-0 से हराया। सेमीफाइनल में मप्र की टीम ने हरियाणा को 3-2 से हराया। फाइनल मुकाबले में मप्र टीम ने उप्र को 4-1 से हराकर विजय प्राप्त की है।
खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
रायसेन के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, जिला खेल अधिकारी राजेश यादव ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी है।
बालिकाएं भी सभी मैच जीतकर पहुंचीं फाइनल में,
बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश पूल में गुजरात, डीएवी, कर्नाटक टीम थी। इसमें पहला मैच गुजरात और मप्र के बीच खेला गया। इसमें मप्र की टीम ने गुजरात को 1 गोल से हराया। दूसरा मैच कर्नाटक और मप्र का खेला गया, जिसमें कर्नाटक ने मप्र को एक गोल से हराया। तीसरा मैच डीएवी से खेला गया, जिसमें डीएवी को तीन गोल से हराकर मध्यप्रदेश टीम पूल में दूसरे स्थान पर रही। पांडुचेरी को (प्री कोटर) में 9 गोल से हराया। क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 4-0 से हराया ।
सेमीफाइनल में हरियाणा एवं मप्र हाफ टाइम तक दोनों टीम का कोई गोल नहीं हुआ। बराबरी पर हुई पेनल्टी शूटआउट में मप्र ( रायसेन ) की गोलकीपर गुंजन कश्यप ने शानदार बचाव किया और मप्र टीम को फाइनल में पहुंचाया। फाइनल में मप्र और झारखंड के बीच मैच खेला गया, जिसमें झारखंड ने मप्र को 2-0 से हराया। इस तरह मप्र की टीम को उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा।