//रायसेन खुलासा उवेश खान//
रायसेन की अंजना ने बढ़ाया देश का मानः
15 अगस्त पर यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा
रायसेन जिले के दीवानगंज के ग्राम सेमरी विकास खंड सांची की अंजना यादव पर्वतारोही ने अपने पर्वतारोहण की दिशा में एक और उपलब्धि हासिल कर भारत का मान बढ़ाया। अंजना ने 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस (18510फीट) पर तिरंगा फहरा कर देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया।
अंजना की इस उपलब्धि पर कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, उन्हें बधाई दी है। अंजना यादव को कलेक्टर ने 8 अगस्त को राष्ट्रध्वज सौपकर रवाना किया था।
उल्लेखनीय है कि अंजना यादव ने 15 अगस्त 2021 को हिमाचल की यूनम पीक 20 हजार फीट पर राष्ट्रध्वज तिरंग फहराया था । माउण्ट फ्रेण्डशिप पीक 17346 फीट, माउण्ट रैनी पीक 16023 फीट, माउण्ट एवरेस्ट बेस केम्प 17598 फीट, माउण्ट गोकू पीक 17929 फीट, माउण्ट पतालशू पीक 13800 फीट पर पूर्व में सफलता पूर्वक आरोहण किया है ।
5,382 Total Views