//रायसेन खुलासा उवेश खान//
युवक कांग्रेस ने बिजली कंपनी के खिलाफ दिया धरना:
आम जनता को मनमाने बिजली बिल देने का आरोप लगाया, कमकर सब्सिडी देने की मांग,
युवक कांग्रेस ने बिजली कंपनी के खिलाफ धरना दिया है। कांग्रेस का कहना है कि कंपनी मनमाने बिजली बिल आम आदमी को थमा रही है। इस दौरान कार्यकर्ताओं बिजली विभाग की मनमानी और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकाश शर्मा ने बताया कि आम आदमी के बिजली बिल लगातार बढ़े हुए आ रहे हैं, जिससे जनता परेशान है। इसके विरोध में हमने आज बिजली विभाग के कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने बताया कि आम आदमी को 5 से 10 हजार रुपए तक के बिल दिए जा रहे हैं, जिससे वह अपनी आधी कमाई तो बिजली के बिल जमा करने में लगा देता है।
युवक कांग्रेस ने मांग की है कि उपभोक्ताओं के बड़े हुए बिल कम किए जाएं, उन्हें सब्सिडी दी जाए। इसके लिए एक हेल्प डेस्क लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो इसके विरोध में आगे वे बड़ा आंदोलन करेंगे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद युवक कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।