//रायसेन खुलासा उवेश खान//
महाक्विज प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चुन्हैटिया के नागेन्द्र शुक्ला का चयन,
मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना पर आधारित महा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम चुन्हैटिया में रहने वाले सामान्य परिवार के नागेन्द्र शुक्ला पिता लक्ष्मीप्रसाद शुक्ला का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चयनित प्रतिभागियों के साथ राजधानी भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधारोपण किया और प्रतिभागियों से चर्चा की। इस क्विज प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर 5 प्रतिभागियों के चयन हुआ था, नागेन्द्र शुक्ला ने अपनी प्रतिभा के दम पर ना केवल सिलवानी जिला रायसेन में बल्कि प्रदेश स्तर में अपने गांव का नाम रोशन किया है।
2,006 Total Views