//रायसेन खुलासा उवेश खान//
मकान में आग लगने से गैस सिलेंडर फटा, महिला झुलसी, मकान की घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, महिला को इलाज के लिए डॉक्टरों ने किया। रेफर
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलवानी तहसील के ग्राम पौड़ी में गुरुवार की सुबह मकान में आग लगने से घर में रखे हुए दो गैस सिलेंडर फट गए, वही फ्रीज में आग लगने से फटने से लाखों घर गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया। इस दौरान रामकुमार बाई पति राजेश आदिवासी घर में आग लगने से झुलस गई जिसे तत्काल सिविल हॉस्पिटल सिलवानी रिफर किया गया।
सिलवानी थाने से सूचना मिलने पर तत्काल नगर परिषद सिलवानी की बड़ी फायर ब्रिगेड रवाना हुई और पौड़ी खमरिया पहुंच कर मकान में लगी आग फायर ब्रिगेड चालक भगवानदास विश्कर्मा एवं सहायक रितेश द्वारा बुझाई गई ।
घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार अनिल धाकड़, जैथारी पुलिस चौकी प्रभारी सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा पुलिस बल के साथ आग बुझाने में सरपंच सहित ग्रामवासियो ने कड़ी मशक्कत की।