//रायसेन खुलासा उवेश खान//
भोपाल से जा रही बरेली टवेरा कार में लगी आग,सवार कूदकर बचाई जान,
भोपाल से बरेली जा रही एक चलती कार में बुधवार रात साढ़े आठ बजे डेम डोंगरी के पास अचानक आग लग गई। यह तो गनीमत रही कि कार में धुआं निकलते देखकर उसमें बैठे लोगों ने कार रुकवाकर तत्काल उतर गए। लोगों के नीचे उतरते ही कार में भयंकर आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। कार में आग लगने से काफी देर तक हाइवे पर ट्रैफिक भी एक तरफ रुका रहा। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। कार में सवार लोग भोपाल से बरेली की तरफ जा रहे थे।