//रायसेन खुलासा उवेश खान//
बेगमगंज में ट्रैक्टर चालक ने तीन बाइक चालकों को रौंदा : 2 की हालत गंभीर,
बेगमगंज कृषि उपज मंडी की तरफ आ रहे नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और अंडे की दुकान के सामने तीन बाइकों को रौंदते हुए ठेले को टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक सहित बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें रेफर किया गया है। ठेले वाले ने कूदकर अपनी जान बचाई। टक्कर इतनी तेज थी कि ठेला काफी दूर जाकर गिरा, वहीं एक बाइक ट्रैक्टर के नीचे दब गई, जबकि दो बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसा गुरुवार शाम को हुआ ।
नीरज कुशवाहा ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर कृषि उपज मंडी की ओर से लेकर शहर की तरफ आ रहा था, जो की नशे में धुत था। जैसे ही वह सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के सामने आया तो नियंत्रण खो बैठा और उसने अंडे की दुकान के सामने बाइक लिए हुए खड़े उत्तम ठाकुर को बाइक सहित रौंद दिया इसके बाद दो और बाइकों को रौंदकर अंडे के ठेले को टक्कर मार दी।
अंडे दुकान संचालक गणेश ने स्थिति को भांपते हुए ठेले से कूदकर अपनी जान बचा ली। ट्रैक्टर चालक भी घायल है। सभी घायलों को डायल हंड्रेड की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगों को रेफर किया गया है। एक अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।