//रायसेन खुलासा उवेश खान//
बाड़ी थाना अंतर्गत एक लड़का गुमशुदा था जो लाल घटिया के पास जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील अंतर्गत लाल घटिया के पास जंगल में एक व्यक्ति जो की बाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत से गुमशुदा हुआ था लगभग 15 दिन पहले की लाश पेड़ से लटकी मिली है करीबन उम्र 26 साल ब्लैक शर्ट ब्लैक पेंट पहने हुए था और हम आपको जानकारी दे दें कि लालघाटी से लेकर नकती के जगल में आए दिन दुघर्टना हो रही है
थाना प्रभारी सिलवानी डी पी सिंह ने बताया की बाड़ी थाने से एक लड़का लगभग 15 दिन पहले गुमशुदा हुआ था जिसकी रिपोर्ट बाड़ी थाने में लिखवाई गई थी उसको ढूंढने के बाद नहीं मिला था और उसको आज सोमवार के दिन 10:30 बजे करीबन उसकी डेड बॉडी पेड़ से लड़की मिली उसकी जानकारी सिलवानी पुलिस को मिली तो तत्काल थाना प्रभारी समेत उनकी टीम मौके पर पहुंची और उसकी जांच की गई तो उसकी सूचना बाड़ी थाने को दी गई बाड़ी थाना जांच कर लाश को परिजनों को सोपा।
8,116 Total Views