//रायसेन खुलासा उवेश खान//
बाइक सवार दो शिक्षक पर पेड़ गिरने से एक की हुई मौत एक घायल, 
बाइक से गुजर रहे 2 शिक्षकों के ऊपर अचानक पेड़ गिर गया। इसमें एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा शिक्षक घायल हो गया। उसे विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,
बुधवार को सलामतपुर रातातलाई के सिंचाई विभाग कॉलोनी के सामने बाइक से ढकना-चपना प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक मनोज श्रीवास्तव पिता लक्ष्मीनारायण श्रीवास्तव निवासी मुखर्जी नगर विदिशा सलामतपुर संकुल केंद्र की तरफ आ रहे थे। उनके पीछे भी शिक्षक राजेन्द्र रघुवंशी निवासी दुर्गानगर विदिशा बैठे थे। रास्ते में सिचाई विभाग कॉलोनी के सामने उनके ऊपर एक यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। जिसमें शिक्षक मनोज श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई। राजेंद्र रघुवंशी को गंभीर हालत में विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद रोड के दोनों और जाम लग गया। घटनास्थल पर पहुंचे सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र पाल ने पुलिस बल के साथ जाम खुलवाया। मृतक शिक्षक का शव सांची उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दूसरे घायल शिक्षक को विदिशा मेडिकल कॉलेज भिजवाया।