//रायसेन खुलासा उवेश खान//
प्रेमी के साथ मिलकर दादी मां की हत्या, महेज 24 घंटे में किया सिलवानी पुलिस ने परदाफ़ाश आरोपी को किया गिरफ्तार।
रायसेन जिले के सिलवानी नगर गांधी नगर पड़ान मोहल्ला में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानकर आपकी रूह कब्जाए।
प्रेमी के साथ मिलकर दादी माँ की हत्या करने वाली युवती व युवक को सिलवानी पुलिस ने तवरित कार्यवाही कर महज 24 घण्टे मे किया गिरफ्तार।
आशिक के साथ गलत काम करते देखा लिया था बुजुर्ग महिला ने कुदारी से हत्या कर महिला के शव को कुएं में फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम बनाकर आरोपीयो को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक डी. पी. सिंह को दिये थे निर्देश। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन कमलेश खरपुसे एवं एसडीओपी अनिल सिंह मौर्य के द्वारा अपराध व अपराधियों पर आरोपी की धर पकड़ करने हेतु निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में दिनांक 12.09/23 को लखन कुशवाह पिता मान सिंह कुशवाह उम्र 35 साल निवासी गांधी नगर पड़ान मोहल्ला सिलवानी ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट की उसकी माता धनियाबाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में चोट पहुंचा कर घर सामने कुए में फेंक दिया है जिसकी मृत्यु हो गई है सूचना पर थाना सिलवानी मे मर्ग क्र.72/23 धारा 174 जाफी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ट अधिकरीयों को सूचना दी गई प्रकरण महिला संबंधित होने से मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा तत्काल मृतिका महिला के संबंध में कार्यवाही करने हेतु एसडीओपी सिलवानी व थाना प्रभारी सिलवानी डी. पी. सिंह को निर्देश दिये थे जिनके पालन में एक टीम गठित की गई। मामले में परिजनों के कथन व पी. एम. रिपोर्ट तथा भौतिक साक्ष्यों के आधार पर मर्ग जांच के दौरान प्रथम दृष्टया हत्त्या का प्रकरण पाया जाने से मामले में अप.क्र. 245/23 धारा 302.34 भादवि का प्रकरण अनावेदक मृतिका की नातीन व उसका प्रेमी रोहित ठाकुर के विरुध्द पंजीबध्द कर तलाश एवं कार्यवाही हेतु टीम रवाना की गई। इस दौरान मुखबीर सूचना मिली कि मृतिका की नातनि व उसका प्रेमी रोहित ठाकुर बैग में सामान भरकर सिलवानी बस स्टेण्ड के आगे बरेली रोड़ पर खड़े है कि सूचना पर
पार्टी द्वारा दबिस दी गई, घेराबंदी कर टीम द्वारा पकड़ा गया जिसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाये और आरोपीगणों के विरुध्द विधिसम्मत कार्यवाही कर अपराध धारा 302,34 भादिव में गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
*रायसेन जिले से उवेश खान की रिपोर्ट*
गिरफ्तार आरोपी रोहित ठाकुर पिता शैतान सिंह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी गांधी नगर पड़ान
मोहल्ला सिलवानी
2. सलोनी परिवर्तित नाम पिता भजनलाल उर्फ भज्जू कुशवाह उम्र 18 साल निवासी गांधी नगर पड़ान मोहल्ला सिलवानी
सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. डी. पी. सिंह, उनि कविता यादव, सउनि नारायण सिंह, सउनि संतोष रघुवंशी, प्रआर, नरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकेश, गोविन्द सुनिल, आकाश, मजार नीतू, सैनिक अजय व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
4,795 Total Views