//रायसेन खुलासा उवेश खान//
प्रशिक्षु अधिकारियों को उदयपुरा में जल शोधन संयंत्र संबंधी दिया गया प्रशिक्षण
रायसेन, सोमवार को
भारत सरकार सचिवालय प्रशिक्षण तथा प्रबंधन संस्थान द्वारा प्रायोजित स्टेट प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत रायसेन जिले में आए प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा तीन जुलाई को उदयपुरा विकासखण्ड में जल निगम द्वारा ग्रामीण समूह नलजल योजना हेतु स्थापित जल शोधन संयंत्र का भ्रमण किया गया। सभी प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा जल शोधन संयंत्र परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एसके मालवीय एवं जल निगम के अधिकारियों द्वारा सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को जल शोधन संयंत्र संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। संयंत्र में रॉ वाटर से फिल्टर वाटर तक के सभी अवयवों का अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया और संयंत्र में स्थापित लैब का भ्रमण कर विभिन्न जल परीक्षण के विषय में जाना। उदयपुरा समूह नल जल योजना के ग्राम पचामा एवं खिरिया का अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया गया एवं ग्रामीणों से नल जल योजनाओं के विषय में चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा नल से जल प्राप्त होने पर अपनी खुशी को प्रशिक्षु अधिकारियों के समक्ष बताया। प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा दोनों ही ग्रामों के अंतिम छोर तक जल प्रदाय को देखा गया एवं उसका अवलोकन किया गया।