//रायसेन खुलासा उवेश खान//
प्रतापगढ़ में अल्पसंख्यक मोर्चा की विधान सभा चुनाव को लेकर विशेष बैठक।
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील अंतर्गत जेरूल भाई मंसूरी के निज निवास पर ग्राम प्रतापगढ़ में बुधवार के दिन विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा विशेष बैठक की गई जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता सालीम काजी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष शक्क उर्फ मुन्ने भाई ने बैठक मे अल्पसंख्यक कार्यकताओ को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव मे विधायक रामपाल सिंह को अधिक से अधिक बोटो से सफल बनाने की अल्पसंख्यक मोर्चा को सप्त दिलाई और भू. रूप. सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ दिलाए और आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम अध्यक्ष इश्तिहार भाई उपाध्यक्ष सलमान भाई जेरूल भाई डॉक्टर सलीम खान जिला कोषाध्यक्ष साबिर भाई घनश्याम राठौर सलमान खा ग्राम पंचायत प्रतापगढ़ के सरपंच राजेश राय सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
3,888 Total Views