विधानसभा चुनाव 2023 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार रायसेन जिले में स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम किए जा रहा है। जिसमें रैली, मानव श्रृंखला, दीवार लेखन, रंगोली, मेहंदी सहित विभिन्न गतिविधियां के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी गुरुवार सुबह पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग ऑफिसर अंजू भदौरिया द्वारा निष्पक्ष और शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सबको वो है जिन्हे बहुत स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव करना है । हमको अपनी ड्यूटी के साथ अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग भी करना है। पिछले चुनाव में कलेक्ट्रेट कॉलोनी मतदान केंद्र पर 13% मतदान ही हुआ था यह बहुत चिंता की है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षा का मीना पांडे द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित एक गीत की प्रस्तुति दी वहीं छात्र-छात्राओं ने भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया।