Monday, 19 June, 2023

RAISEN MP KHULASA//पांच महीने में जिले से 108 नाबालिग लड़कियां हुई गायब,

//रायसेन खुलासा उवेश खान//

किसी ने शादी के झांसे में तो कोई मां-बाप की डांट से घर छोड़ा

 

रायसेन। नाबालिग बालिकाओं के घर से भागने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रेम प्रसंग के चलते कोई नाबालिग शादी के झांसे में आकर घर से भागी है। कोई माता-पिता की डांट के बाद घर से चली गई । घर से गायब हुई ऐसी ही नाबालिग बालिकाओं को पुलिस खोज निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस साल पांच महीने में ही जिले से 108 नाबालिग लड़कियां गायब हुई हैं। इनमें से पुलिस ने 66 नाबालिग लड़कियों को खोज निकाला है। हालांकि अभी 41 नाबालिग लड़कियों को खोजने के लिए पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत करना पड़ रही है।

 

नाबालिगों को खोज निकालने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान चला रखा है। इसके पुलिस को अच्छी परिणाम भी मिल रहे हैं। नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही पुलिस उसको खोज निकालने के लिए सक्रिय हो जाती है। कई नाबालिगों को तो पुलिस दूसरे प्रदेशों से खोजकर वापस लेकर आई है।

 2,616 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search