//रायसेन खुलासा उवेश खान//
रायसेन जिले कि सिलवानी के पत्रकारों ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन,
पत्रकार के खिलाफ शिकायती आवेदनों की निष्पक्ष जांच और अन्य कार्रवाइयों पर रोक लगाने बाबत ।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विगत दिनों रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र पटवा के कर्ज और लेन देन की एक सूची सोशल मीडिया पर चल रही थी,जिसको बाड़ी के विनोद साहू दैनिक सर्च स्टोरी अखबार के संवाददाता ने फेसबुक पर डाली अन्य लोगों की पोस्ट देखकर,इसके बाद सुल्तानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमराज मीना ने विनोद साहू को फोन लगाकर उक्त पोस्ट पर आपत्ति जताई तो विनोद साहू ने उक्त पोस्ट डिलीट कर दी, क्योंकि विधायक सुरेंद्र पटवा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार,घोटाले और अतिक्रमण के कर्ज की खबरें दैनिक सर्च स्टोरी अखबार की जिला ब्यूरो हीरेंद्र कुशवाह छाप रहे थे तो भोजपुर विधायक के कहने पर उनके लोगों ने बाड़ी पुलिस थाने में दवाब पूर्वक विनोद साहू पर मुकदमा दर्ज कराया और उमरावगंज, सतलापुर मंडीदीप,सुल्तानपुर और ओबेदुल्लागंज थानों में विनोद साहू और हीरेंद्र कुशवाह के नाम की शिकायत की और एफआईआर के लिए विधायक सुरेंद्र पटवा के लोग दवाब बना रहे हैं।
बात यहीं खत्म नहीं होती,
बाड़ी नगर परिषद द्वारा नगर परिषद बाड़ी से हमारे पत्रकार साथी विनोद साहू को मकान तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है, प्रताड़ित करने के उद्देश्य से ,नोटिस में लिखी बातें सही है तो वह सारी बातें खुद नगर परिषद अध्यक्ष के मकान पर भी लागू होती है।
समस्त पत्रकार सिलवानी
4,284 Total Views