//रायसेन खुलासा उवेश खान//
नर्मदा नदी के पावन जल से बर्फानी वाले बाबा का किया जलाभिषेक
सिलवानी । सावन सोमवार को चंद्रपुरा ग्राम में पुण्य सलिला मां नर्मदा तट बोरास घाट से रविवार की सुबह नर्मदा जी की पूजा अर्चना कर युवा समाजसेवी जयदीप पटेल के नेतृत्व ने विशाल कांवड़ यात्रा प्रारंभ की । जिसका जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।
प्रातः वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हरिहरेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया । प्राकृतिक बर्फ से निर्मित बाबा अमरनाथ जी के शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया । इस दौरान पार्थिव मिट्टी के शिवलिंग भी तैयार कर पूजन की गई ।
युवा नेता एवं समाज सेवी जयदीप पटैल ने बताया कि यात्रा में मां नर्मदा के पवित्र पावन जल को लेकर चंद्रपुरा ग्राम में बर्फानी वाले बाबा का अभिषेक भी किया जा रहा है यह कार्य विगत 6 वर्षों से निरंतर जारी है जिसमें सिलवानी क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी बंधु इस पावन यात्रा में शामिल होते हैं। सोमवार की सुबह जो कि आज हरियाली अमावस्या का शुभ दिन है जिसमें सभी ग्राम वासियों ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया एवं पूजन किया गया। उन्होंने बताया कि बर्फानी बाबा के विगत 6 वर्षों से लगातार अभिषेक एवं पूजन की वजह है कि आज चंदपुरा गाँव की धरती पर जो जलस्रोत सूख गए थे वह दोबारा से पुनः जल प्रभावित होने लगे ।हम सभी पूजा अर्चना के साथ भगवान भोलेनाथ से कामना करते हैं कि सिलवानी विधानसभा मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण देश में सुख समृद्धि बनी रहे, किसी भी प्रकार की दुख, बाधा ,बीमारी हमारे देश प्रदेश में प्रवेश ना करें। सभी का जीवन सुख समृद्ध रहे इसी उद्देश्य को लेकर कावड़िया के द्वारा पवित्र नर्मदा नदी से लाए गए पावन जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा । वहीं हम कामना करते हैं कि प्राकृतिक आपदा से लोगों को राहत मिले।
इस अवसर पर भजन गायक मनमोहन शर्मा एवं आर्केस्टा टीम द्वारा शिवभक्ति के भजनों की प्रस्तुति दी गई ।