//रायसेन खुलासा उवेश खान//
सिलवानी नगर के अनेक युवा बीते करीब 10 साल से लगातार मॉ वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा पर जा रहे है।
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील में युवाओं में अध्यात्म के प्रति लगातार रुझान देखा जा रहा है। वह धार्मिक कार्यक्रर्मो में सहभगिता करने के साथ ही प्रति वर्ष देश के विभिन्न स्थानो पर स्थित प्रसिद्व धर्म स्थलो की यात्रा कर देश दुनिया की अमनो अमन व सुख समृद्वि की कामना कर रहे है। एैसे ही नगर के अनेक युवा बीते करीब 10 साल से लगातार मॉ वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा पर जा रहे है। इस वर्ष भी अनेक युवा शुक्रवार की रात्रि को तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए। नगर के युवा मुकेश साहू, नितिन चौरसिया, कृष्णा रघुवंशी, रमेश चौरसिया, दीपेश साहू, सतीश साहू, आकाश साहू, अरविंद राय, दिनेश सेन, सुरेंद्र गौर, हेमू साहू, गोलू यादव, सुधीर साहू, हेमंत साहू आदि 15 दिनी तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए। युवा तीर्थ यात्री प्रथम चरण में रामराजा सरकार ओरछा, द्वितीय चरण में पीतांबरा शक्ति पीठ दतिया, तृतीय चरण में मॉ वैष्णो देवी पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना करेगें। इसके अतिरिक्त यात्रा के चतुर्थ चरण में यमुनोत्री की यात्रा करेगे। तीर्थ यात्रा के पंचम व अंतिम चरण में गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित अन्य धर्म स्थलो पर पहुंच कर पूजा अर्चना कर देश दुनिया में अमनो अमन बना रहे व सभी के कल्याण तथा सुख समृद्वि की कामना करेगे। युवा तीर्थ यात्री मुकेश साहू ने बताया कि वह और अन्य युवा साथी बीते 10 सालो से निरंतर मॉ वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे है। मॉ वैष्णो देवी के आशीर्वाद से प्रति वर्ष यात्रा निर्विध्न संपन्न होती है। तीर्थ पर गए युवाओ का युवा समाजसेवी जयदीप पटेल (चंदपुरा), नगर के समाजसेवी कमलेश सौनी, संदीप शर्मा, विभोर नायक, कमलेश जाटव, विनय जैन, राधे काका सहित अन्य गणमान्य नागरिको ने फूल मालाओ से स्वागत कर सफल यात्रा की मंगलमय शुभ कामना दी।