//रायसेन खुलासा उवेश खान//
दस लाख रुपए की लागत से नगर में लगी स्टील लाइट पर फेरा जा रहा है पानी,
रायसेन जिले के सिलवानी नगर में सोलह स्टील लाइट जो की नगर परिषद से लेकर गांधी चबूतरा तक 10 लख रुपए की लागत से मुख्य मार्ग की सड़क पर लगाई गई थी जिससे की रोशनी से जगमगाएगी सिलवानी एक और नगर परिषद बड़े-बड़े दावे और वादे करती है मगर जमीनी हकीकत और ही नजर आती है हम आप को बता दे की जिस मुख्य मार्ग पर स्टील लाइट बंद पड़ी रहती है वह मार्ग से सभी जनप्रतिनिधियों का आवागमन लगा रहता है स्टील लाइट को बंद देखने के बाद भी नजर अंदाज किया जाता है अभी से नहीं जब से सोलह स्टील लाइट का शुभारंभ विधायक रामपाल सिंह ने किया है उसके बात से ही मुख्य मार्ग पर कही अधेरा तो कही उजाला है तभी से यह 16 में से कुछ लाइट बंद हो गई थी उसके बावजूद किसी का इस पर ध्यान नहीं है खम्मे लगाकर खड़े कर दी गए हैं मगर कही खाम्मे पर लाइट जल रही हैं तो कही बंद पड़ी हैं